– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद । पुलिस के कार्य में बाधा डालना दो युवक को महंगा पड़ा, दरअसल शुक्रवार की शाम एक ट्रैक्टर चालक गोह पुलिस को देख, कार्रवाई से बचने के लिए ट्रॉली को पलट दिया और मौके से फरार हो गया. मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसोल गांव की हैं. जहां पलटी ट्रॉली को पुलिस ने उठाने का प्रयास किया लेकीन मौके पर पहुंचे ट्रैक्टर मालिक एवं एक अन्य युवक ने पुलिस को ट्रैक्टर ट्राली को ले जाने से मना कर दिया. इस दौरान पुलिस ने दोनों को काफी समझाने – बुझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों नहीं माने, आखिरकार पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार उस गांव के समीप एक ट्रैक्टर द्वारा बिक्री के लिए अवैध बालू ले जाया जा रहा हैं, जहां मौके पर पहुंची पुलिस को देख चालाक ट्रैक्टर ट्राली पलट दिया और फरार हो गया. पुलिस ने घटना स्थल से पलटी ट्रैक्टर को उठाने का प्रयास किया तो सरसोल गांव निवासी निवासी शिव पूजन एवं सोनू कुमार वहां पहुंचे और पुलिस को ट्रैक्टर ले जाने से मना कर दिया. पुलिस ने काफ़ी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं माने और अपनी बात पर अड़े रहे जिसमें दोनों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।