त्यौहारविविध

सावन की सातवीं सोमवारी पर उमगा पर्वत के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर महादेव के नारों से गुंजा शिवालय

– संजीव कुमार –

मगध हेडलाइंस मदनपुर (औरंगाबाद) सावन की सातवीं सोमवारी पर ऐतिहासिक उमगा पर्वत के मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सुबह से ही मंदिरों मे पूजा करने को लेकर इकट्ठा हो गये। हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से पुरा पर्वत गुंज उठा। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही अपने हाथों मे फुल माला और प्रसाद लेकर पर्वत के विभिन्न मंदिरों मे पहुंचे और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। ऐतिहासिक सूर्य मंदिर, सहस्त्र शिवलिंगी मंदिर, उमंगेश्वरी दरबार, कालभैरव मंदिर, गौरी शंकर मंदिर के साथ भक्तों ने गांव के शिवाल्यों मे भी भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया।प्रखंड क्षेत्र के अलावे दूर से आये हुए श्रद्धालुओं ने भी मंदिरों मे पूजा अर्चना की। पर्वत के पुजारी अजय पाठक ने बताया कि शास्त्रों के मुताबिक सावन मास में जो भी व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक करता है, उसके जीवन में आने वाली किसी अप्रिय घटना को शिव अपने ऊपर ले लेते हैं। निर्धन को धन और नि:संतान को संतान की प्राप्ति होती है। कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है। बाबा भोले की पूजा से भाग्य पलट सकता है। यही वजह है कि सावन मास में जलाभिषेक का विशेष महत्व है। इस दौरान मंदिरों मे ब्राम्हणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई।नागपंचमी के शुभ संयोग पर श्रद्धालुओं के द्वारा रुद्राभिषेक भी किया गया।

2 Comments

  1. It is truly a great and useful piece of information. I’m happy that you
    shared this helpful info with us. Please keep us informed like this.
    Thank you for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer