– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा ( औरंगाबाद ) प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद नीति आयोग द्वारा विभिन्न कारकों के आधार पर चिन्हित पिछड़े प्रखंडों का विकास करना है। नीति आयोग द्वारा 39 इंडिकेटर निर्धारित किए गए हैं जिसमें हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सेक्टर के 14 इंडिकेटर, एजुकेशन के 11 इंडिकेटर, एग्रीकल्चर एंड एलाइड सर्विसेज से 5 इंडिकेटर, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर से 5 इंडिकेटर एवं सोशल डेवलपमेंट से 4 इंडिकेटर पर काम करना है। हम सभी को साथ में मिलकर विभिन्न इंडिकेटर के आधार पर ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटजी तैयार करनी होगी। जिसके आधार पर प्रखंड का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा है क्योंकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को क्षेत्र के शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाने में जनप्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, बीपीआरओ हरेंद्र चौधरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. यदुवंश यादव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता कुमारी, विकास सिंह, मंसूर आलम आदि लोग उपस्थित थे।