– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद ) जिउतिया पर्व के अवसर पर नगर पर्षद दाउदनगर द्वारा जीउतिया लोकोत्सव का आयोजन कराया जाएगा. मुख्य पार्षद अंजली कुमारी की अध्यक्षता में नप कार्यालय में नप बोर्ड की हुई अनौपचारिक बैठक में यह तय किया गया. नगर पर्षद द्वारा जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन कराया जाएगा. आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आगे रणनीति बनाई जाएगी. कार्य योजना बनाई जाएगी. आयोजन कमिटी का गठन किया जाएगा. मुख्य पार्षद ने बताया कि बैठक में जिउतिया लोकोत्सव मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. इसके लिए आगे रणनीति बनाई जाएगी. जिउतिया पर्व दाउदनगर शहर की ऐतिहासिक विरासत है. इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. मौके पर उप मुख्य पार्षद कमला देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ. केदारनाथ सिंह, दिनेश प्रसाद, परवीण कौसर, वार्ड पार्षद एहसान अहमद, बसंत कुमार, राजू राम, जय गोविंद प्रसाद, संजय प्रसाद, सोनी कुमारी, मोतीलाल ,राधा रमन पुरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, दीपक कुमार, शिवनाथ प्रसाद, प्रिंस कुमार, सियाराम सिंह, अनंतु लहरी, संतोष कुमार, निर्मल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।