
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दुर्गा पूजा में उत्कृष्ट कार्य व शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करवाने पर सूर्य मंदिर ट्रस्ट पोखराहा के द्वारा फेसर थानाध्यक्ष सुरज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मीयों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया। ट्रस्ट के लोगों ने कहा कि पहली बार इस तरह से थानाध्यक्ष को सम्मानित किया गया है। उन्होंने दुर्गा पूजा में अपेक्षित सहयोग के लिए पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी है। वहीं थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने कहा कि अमन शांति से दुर्गा पूजा व मेला संपन्न कराने में आम लोगों का काफी सहयोग मिला। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। क्षेत्र में शांति बनाए रखने व असामाजिक तत्वों से आमजन की सुरक्षा करना पुलिस विभाग का परम कर्तव्य है। गत दिनों दशहरा पूजा व प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया। इसमें आमजन का भी विशेष सहयोग रहा। दुर्गा पूजा समिति द्वारा सम्मानित किए जाने पर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष राजकुमार यादव, एसआई रामजतन प्रसाद रंजन, शंभू नाथ मिश्रा, ज्योति जायसवाल, पीएसआई श्वेता कुमारी, सुमित कुमार पांडे, सुदामा सिंह, रमेश प्रसाद यादव, दिग्विजय कुमार , पीटीसी पप्पू कुमार, विजय कुमार, ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव प्रसाद गुप्ता, सचिव नंदलाल प्रसाद गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष दिलीप समेत कई अन्य मौजूद रहे।







