
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत चोरी के खिलाफ़ विभाग द्वारा निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। आभियान के फलवरूप विद्युत चोरी करते पकड़े जा रहे लोगों के खिलाफ़ जुर्माना व कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा देव के कनीय विद्युत अभियंता सचिन के नेतृत्व में कार्रवाई की गई जिसमें तीन लोगों को अवैध रूप से टोका फसाकर विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिनके खिलाफ़ जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई देव थाना क्षेत्र के खरक बिगहा में की गई जिसमें उक्त गांव निवासी विष्णुदेव यादव पर 9503, रामजी यादव पर 9503 एवं रघुंदन यादव पर 9986 रूपया का जुर्माना लगाया गया है। इसके उपरांत कनीय विद्युत अभियंता ने इन सभी के खिलाफ़ विद्युत चोरी का मुक़दमा दर्ज करने एवं जुर्माना की राशि यथा शीघ्र भुगतान करने को लेकर देव थाना में आवदेन समर्पित कर कार्रवाई की मांग की हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि विद्युत चोरी को लेकर तीन लोगों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। आरोपियों द्वारा जुर्माना की राशि भुगतान न करने पर कार्रवाई की जाएंगी।





