
औरंगाबाद। नगर निकाय मतगणना समाप्ति के बाद मंगलवार की देर शाम नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 के एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें घटना में दो स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जाता हैं। इस मामले में उक्त वार्ड के प्रत्याशी रहे सावित्री देवी ने आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 32 के ही जीते प्रत्याशी सुमन देवी के समर्थकों पर कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर विजय जुलूस निकालने यथा उनके दो वाहनों के सीसे तोड़ने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि जीते प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा विजय जुलूस के दौरान ना सिर्फ वाहनों की तोड़ फोड़ की गई बल्कि मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसमे मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। उन्होंने मामले में सुमन देवी के समर्थकों पर शराब का सेवन कर सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने का भी आरोप लगाया है। इधर घटना के संबध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिली हैं। घटना की छानबीन कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएंगी।
			 
				 
					
 
						





