राजनीतिविविध

कंचनपुर एवं मुंडेरा में सचिव का हुआ चुनाव

        – डी के यादव

मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) पंचायतों में ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है और योजनाओं का क्रियान्वयन वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंधन समिति के द्वारा किया जाना है। इसके वितीय संधारण में वार्ड सचिव की भूमिका अहम होती है। जिसे लेकर कंचनपुर एवं मुंडेरा सहित कई गांव के वार्ड में चुनाव सम्पन्न हुआ। काबर पंचायत के ग्राम कंचनपुर वार्ड संख्या 12 में वार्ड सचिव के लिए उपेंद्र यादव, सुभाष यादव एवं विकास यादव खड़े हुए जिसमें कुल 411 मतों का पोलिंग हुआ। विकास यादव को 165, उपेंद्र यादव को 127 एवं सुभाष यादव को 119 मत प्राप्त हुए। मौके पर प्रखंड कार्यालय से आये चंदन कुमार ने विकास यादव को विजय घोषित किया। चुनाव स्थल पर वार्ड सदस्य विश्वनाथ चौधरी, उपेंद्र कुमार यादव (शिक्षक) सहित चुनाव के क्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आँती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार दल बल के साथ उपस्थित रहे। वहीं, परसांवा पंचायत अन्तर्गत मुंडेरा के वार्ड नम्बर 04 में सभी ग्रामीणों की पहल से रामप्रपन्ना आचार्य उर्फ पमपम शर्मा को निर्विरोध सचिव पद के लिए चुना गया। चुनाव में ग्रामीणों के द्वारा मिले समर्थन पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer