औरंगाबाद। किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में बारूण थाना की पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान थाना अंतर्गत एक गांव निवासी पवन कुमार यादव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि एक किशोरी के परिजनों ने दिनांक 30.08.2022 को लिखित शिकायत की थी जिसमें बताया कि उस दिन
देर शाम किसी कार्य को लेकर जा रही थी जिसमें युवक ने हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ किया। इसके बाद मामले की छानबीन की गई और गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां से आवश्यक कार्यवाई के पश्चात जेल भेज दिया गया।