
औरंगाबाद। बकाया वसूली एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार चलाएं जा रहें सघन जांच अभियान में सिमरा थाना अंतर्गत बाज़ार में विद्युत जांच टीम द्वारा की गई छापेमारी में अवैध रूप से टोका फसाकर विद्युत चोरी करते चार लोग पकड़े गये जिनके विरुद्ध 1 लाख 16 हजार 314 रुपये जुर्माना लगाया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कनिय विद्युत अभियंता भाष्कर कुमार ने अवैध रूप से टोका फसाकर विद्युत चोरी के संबंध में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु आवेदन समर्पित किया गया जिसके आधार पर अभिषेक के विरुद्ध 43133 रूपया, जितेंद्र महतों 41733 रूपया, मदन शर्मा 15724 एवं कमख्या चौधरी को 15724 रुपये जुर्माना लगाया गया है। इधर मामले में इन सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। छानबीन कर उचित कार्यवाई की जाएंगी।




