
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जिला मुख्यालय औरंगाबाद के महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के पूर्व महामंत्री दिनकर के नाम से मशहूर मिथिलेश मधुकर जी की प्रथम पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि आधुनिक साहित्य की पृष्ठभूमि तैयार करने वाले मधुकर जी की स्वयमेव एवं बोधिसत्व साहित्यिक रचना औरंगाबाद जिले की महत्वपूर्ण रचनाओं में से एक है। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन को खड़ा करने में मिथिलेश मधुकर जी का महत्वपूर्ण योगदान था। वही शब्द के चितेरे पत्रिका को प्रकाशन करवाने में उन्होंने महती भूमिका निभाई थी।







