
– मिथिलेश कुमार –
मगध हैंडलिंग: औरंगाबाद। विद्युत की चपेट में आकर एक दंपत्ति की मौत हो गई। घटना अंबा प्रखंड क्षेत्र के नरहर अंबा गांव की हैं। मृतक की पहचान अर्जुन पाठक एवं उनकी पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतका सुनीता देवी कपड़ा धोकर आंगन में सुखाने गई थी। इसी क्रम में गिला कपड़ा विद्युत तार के संपर्क में आ गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गई। पत्नी को छटपटाता देख अर्जुन पाठक उसे बचाने गए परंतु वे भी बिजली की चपेट में आ गए। जब उनके बेटे ने दोनों को आंगन में मूर्छित देखा तो शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजन एवं गांव में शोक व्याप्त है। रो-रोकर उनका बुरा हाल हैं। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि घटना की सूचना मिली हैं। शव का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।







