
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शहर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली अदरी नदी को प्रदूषण मुक्त व नए सिरे से कायाकल्प करने को लेकर आज अदरी बचाव आंदोलन के माध्यम से देव प्रखंड के बालूगंज से निवेदन यात्रा शुरु की गई है। सर्व प्रथम अदरी नदी के उद्गम स्थल बालूगंज के डुमरी में ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर एक सभा भी आयोजन की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दिलीप सिंह एवं संचालन उदित विश्वकर्मा ने किया। अदरी नदी बचाओ आंदोलन के संजोजक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह आंदोलन सात दिनों तक चलेगा। मानव जीवन को बचाने के लिए नदियों को बचाये रखना बहुत जरूरी है। आज यह नदी नाला बनते जा रहा है। नदी के प्रदूषित होने के कारण आसपास के लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल रहा है। आसपास के जल दूषित हो चुके हैं। उनसे कई बीमारियां हो रही है। शहर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली यह नदी आज दूषित हो गयी है। इसे बचाने की जरूरत है। अदरी नदी पुनपुन की सहायक नदी है और पुनपुन गंगा की सहायक नदी है। जब अदरी जैसी अन्य छोटी नदिया प्रदूषण मुक्त हो जाएंगी तो गंगा भी अपने आप प्रदूषण मुक्त हो जाएगी। हमारी सभ्यता में नदियों का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि आज औरंगाबाद शहर में जलसंकट की बड़ी बिकराल समस्या होते जा रही है। अदरी नदी जो पिछले कुछ वर्षों से प्रदूषण और अव्यवस्थित शहरीकरण के कारण गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। कचरा फेंकने के कारण नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। पानी की गुणवत्ता भी घट रही है जिससे लोगों में गंभीर बीमारियां पनप रही है। इसी कारण यह अदरी नदी बचाओ आंदोलन संस्थाओं द्वारा एकजुट होकर इस अभियान की शुरुवात की गई है। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी संजय सज्जन सिंह, खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार, सौम्या पूर्व मुखिया जुलेखा खातून, पूर्व अशोक सिंह, पूर्व विक्रांत प्रताप सिंह, भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष अनीता सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह, महिला मोर्चा के जिला महामंत्री गुड़िया सिंह, पूजा सिंह, सुनीता देवी, संगीता देवी, नीतू देवी, अनीता देवी, अधिवक्ता विजय प्रसाद निराला, रघुनाथ राम, संजय सिंह, विश्वा गुप्ता, मनीष गुप्ता, सिकंदर सिंह, चंदन सिंह, शत्रुघ्न सिंह मुन्ना, अरविंद कुमार, विकास बारूद, मधेश्वर सिंह, तुलसी सिंह, कैलाश पासवान, गुड्डू कुमार, रामस्वरूप मेहता, मिथिलेश वर्मा उग्रह मेहता, जितेंद्र सिंह, नारायण सिंह, पिंटू तिवारी सहित अन्य यात्रा में शामिल रहें, जिन्होंने लोगों से अदरी नदी को बचाने की अपील की।






