
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। तीसरे चरण के पैक्स चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू की गयी। जिले की चार प्रखंडों औरंगाबाद, रफीगंज, हसपुरा एवं गोह प्रखंड मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हुई।इस दौरान सदर प्रखंड के नौ पैक्स की मतगणना की गई, जिसमें इब्राहिमपुर पैक्स से सुनीता देवी, कर्मा भगवान से प्रिंस प्रताप सिंह, खैरा बिंद से राजेश कुमार, खैरा मिर्ज़ा से विजय कुमार सिंह, नौगढ़ से अमरेंद्र कुमार एवं पड़रावा से गुंजन कुमार सिंह को देर शाम तक निर्वाचित किये गये। जबकि तीन अन्य पैक्स का परिणाम खबर लिखे जाने तक मतगणना जारी हैं। प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना के दौरान सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल था। इस दौरान मुख्यालय के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी, और जीत के बाद सड़कों पर अबीर और गुलाल उड़ते रहे। जश्न का माहौल था, जबकि समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे हैं। उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित किए जाने के साथ ही प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वार उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है और वे जीत की खुशी मना रहे हैं। विदित हो कि पोइवां और ओरा पैक्स का चुनाव स्थिगित किया गया है।







