
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । ग्रामीण विकास विभाग द्वारा औरंगाबाद से पटना मुख्य मार्ग पर जिले के ओबरा प्रखंड अंतर्गत कारा से डिहरा तक 12 किलोमीटर की सड़क बनाई गई है जिसमें घोर लापरवाही बरतने हुऐ कुल – 38 जगहों पर विधुत विभाग के पोल रखकर ब्रेकर बनाया गया है जिससे आवागमन करने वाले लोगों को जान माल की भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है, लोग कई तरह के राजस्व सालाना देते आ रहे हैं किंतु विभागीय लापरवाही अमानवीय कृत्य है। संदर्भ में जिला उपभोक्ता अदालत के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने एक वाद में सुनवाई करते हुए सात विपक्षियों को नोटिस जारी किया है जिसमें अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद सूचक वरीय अधिवक्ता रंग बहादुर सिंह ने उपभोक्ता अदालत में वाद दायर किया है। आवेदक के पक्ष सुनने के पश्चात जिला उपभोक्ता अदालत ने नोटिस जारी किया है जिसमें दाउदनगर ग्रामीण विकास विभाग कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, ओबरा अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, सहायक अभियंता विद्युत विभाग, दाउदनगर कनीय अभियंता विद्युत विभाग शामिल है।







