क्राइम

अवैध वसूली के खेल में एसपी ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। खाकी की आड़ में अवैध वसूली करने वाले थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपहारा के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक विडिओ वायरल हुआ था जिसमें दोषी पाते हुऐ थानाध्यक्ष किरण कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के बेला गांव के ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल करते हुऐ आरोप लगाया गया था कि स्थानीय नदी से दो बोरा एवं चार बोरा बालू उठाने को लेकर थानाध्यक्ष के निर्देश पर उनके पति व एक थाना के जवान द्वारा अवैध वसूली की जाती है। मामले में ग्रामीणों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से जांच के आधार पर कार्रवाई की मांग की थी जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को जांच की जिम्मेदारी दी गई थीं। मामले की गंभीरता के आधार पर दोष सिद्ध हुआ जिसमें थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष के विरूद्ध विभागीय कारवाई प्रारंभ करने हेतु आदेशित किया गया है।

One Comment

  1. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you make this website yourself or did you hire someone to do it for
    you? Plz respond as I’m looking to design my own blog and
    would like to find out where u got this from. thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer