
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं के बीच नगर थाना की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपित अंबा थाना क्षेत्र के रति खाप गांव निवासी आलोक कुमार हैं। एक दिन पहले चोरी गई बाइक के संबध में देव थाना क्षेत्र के धनाव गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि शहर के एमजी रोड स्थित पीएनबी बैंक के समीप अपनी बाइक खड़ी कर बैंक में गया। थोड़ी देर बाद जब वापास लौटा तो दिखा, वहां से बाइक गायब है। इस दौरान अपने स्तर से काफी खोजबीन की , लेकिन बाइक नहीं मिला जिसमें पुलिस से खोजबीन की मांग की। मामले में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि आसूचना संकलन करते हुऐ घटना के 24 घंटा के अंदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ आरोपित को थाना क्षेत्र के गंगटी मोड़ से चोरी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा की गई। उन्होने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलीस ने एक कार्य योजना बनाई है जिसमें संलिप्त पाए गए लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा।






