क्राइम

युवक के हत्या में पत्नी सहित सास -ससुर व अन्य लोग गिरफ्तार 

    – संजीव कुमार –

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ससुराल गए एक युवक की हत्या के आरोप में मदनपुर पुलिस द्वारा छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अब तक दो प्राथमिकी अभियुक्त फरार हैं। पकड़े गए हत्यारोपियों में ससुर अवध भुइयां, चचेरा ससुर बबन भुइयां, सास पनवा देवी, पत्नी रीना देवी, साली सोनम देवी एवं मालिक भुइयां शामिल है। इस हत्याकंड के सफल उद्भेदन को लेकर प्रभारी पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया था जिसमें सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व थानाध्यक्ष शशी कुमार राणा एवं अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा कार्रवाई की गई जिसके फलस्वरूप छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो फरार है। https://youtu.be/UmyZow3eUTw?si=9Pm0tFfKFmzJHppU

जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी मिथलेश रिकियासन पिछले कुछ दिनों अपने ससुराल चांद बिगहा में रह रहा था। जहां उसकी पत्नी रीना देवी से विवाद हो गई। इसी क्रम में ससुराल वालों ने मिथलेश की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए केशहर नदी के समीप जमीन में दफन कर दिया था।

इस दौरान जब मिथिलेश पिछले कुछ दिनों से घर नहीं गया तो उसके भाई बच्चू भुइयां ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन भाई से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद बच्चू चांद बिगहा पहुंचा और भाई की पत्नी व ससुराल वालों से पूछ-ताछ की लेकिन उनसे संतोष जनक जबाब नहीं मिला जिस पर हत्या की संशय में वह मदनपुर थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी जिसके अलोक में पुलिस ने युवक की पत्नी व ससुराल वालों से सख्ती से पूछताछ की जिसमें ससुराल वालों ने हत्या की बात स्वीकार की और उनके अनुसर जमीन में दफ़न युवक के शव को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के छह आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है, जिसमें आवश्यक पूछ-ताछ की गई जिसमें हत्या का करना घरेलू विवाद बताया गया। वहीं दो अन्य हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

One Comment

  1. What’s up to every one, it’s genuinely a fastidious
    for me to pay a visit this web page, it contains precious Information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer