
मगध हेडलाइंस: औरंगसबाद। बेरोजगार युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक नटवरलाल को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह नटवरलाल युवकों से कैश रूपये न लेकर सीएसपी खाते में मंगवाता था। आरोपी कई बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार बना चुका है। उसने बेरोजगार युवकों से टाटा, एच.सी.एल एवं एच.डी.एफसी बैंक में नौकरी लगवाने को लेकर पहले रजिस्ट्रेशन , दस्तावेज़ फाइलिंग एवं प्रशिक्षण के नाम पर पैसा किसी न किसी सीएसपी खाते में डलवाता था और वह नगद पैसा प्राप्त कर लेता था जिसकी शिकायत पुलिस को पूर्व में मिली थी। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के एम.जी रोड स्थित मां सरस्वती कैफे के अंदर संचालित एक सीएसपी केंद्र की हैं। जहां के संचालक की सूचना पर टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष एसबी शरण ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ ठग नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। इसी क्रम में सूचना के आधार पर एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के द्वारा इसके पुर्व दिनांक 13.07.23 को उक्त सीएसपी बैंक में 22000 रूपया साइबर फ्रॉड कर मंगाया गया था जिसकी शिकायत संचालक ने पुलिस से की थी। इसके बाद उस खाता को फ्रिज कर दिया गया था। वहीं दिनांक 26.07.2023 को आरोपी खाते से 30000 रूपया निकालने सीएसपी केन्द्र पहुंचा था जिसकी सूचना सीएसपी संचालक ने नगर थाना की पुलिस को दिया जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। इसके बाद उससे आवश्यक पूछताछ की गई। वहीं इसके अपराधिक इतिहास एवं गिरोह के सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस कार्रवाई में अपर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







