विविध

अनामांकित बच्चों का नजदीक के स्कूलों में होगा नामांकन, किया जागरूक 

 – संजीव कुमार –

मगध हेडलाइंस: मदनपुर ( औरंगाबाद ) बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा वर्ग 8वीं मे उत्तीर्ण शत – प्रतिशत छात्र-छात्राओं का वर्ग 9वीं मे नामांकन को लेकर 10 जुलाई से 30 जुलाई तक ‘प्रवेशोत्सव – विशेष नामांकन अभियान ‘ चलाई जा रही है।इसके लिए कला जत्था के टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से जन समुदाय मे बच्चों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर कला जत्था की टीम मध्य विद्यालय कॉलोनी मदनपुर, मध्य विद्यालय वार एवं मध्य विद्यालय उचौली पहुंची। जहां पर कला जत्था के टीम लीडर अखिलेश लाल यादव के नेतृत्व मे नुक्क्ड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से ना सिर्फ 8वीं उत्तीर्ण छात्रर-छात्राओं को जागरूक व उत्साहित किया बल्कि 6-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को चिन्हित कर उन्हे विद्यालय मे दाखिला लेने की अपील की।

इस दौरान प्रधानाध्यापक किशोर कुमार सिंह, सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिन्हा,राजीव कुमार वर्मा, बिंदा कुमारी, जितेंद्र कुमार, सेवा निवृत शिक्षक नरेश गहलौत,कला जत्था की टीम से कलाकार सत्यनारायण स्वामी, पुष्पा रानी, लालेश्वर यादव, सर्जुन दास, विश्वनाथ कुमार, देवनंदन प्रसाद, आरती कुमारी, पुष्पा कुमारी के साथ विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

One Comment

  1. Hi there, just became aware of your blog through Google,
    and found that it’s truly informative. I’m gonna watch out for
    brussels. I will be grateful if you continue this in future.

    Lots of people will be benefited from your writing.
    Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer