
औरंगाबाद। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के लिए नये पैनल अधिवक्ताओं एवं अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति दाउदनगर के लिए नये पैनल अधिवक्ताओं की सूची प्रकाशित कर दी गयी है जिसके अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के लिए 50 पैनल अधिवक्ता तथा अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति दाउदनगर के लिए 17 पैनल अधिवक्ताओं का नाम शामिल है। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि बीते कुछ दिनों से बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अनुमोदन में लोगों को विधिक सहायता ससमय प्रदान करने में कुछ कठिनाई हो रही थी जो सूची प्रकाशित होने के उपरान्त उन्हें विधिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने में सहुलियत होगी लोग अब जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में अपना आवेदन उपलब्ध कराने के उपरान्त तत्काल विधिक सहायता प्राप्त कर सकेंगें। ऐसे उन्हें विधिक सहायता देने में कुछ विलम्ब होती थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने नये चयनित अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए उन्हें यह कहा है कि वे विधिक सेवा प्राधिकार के तहत उपलब्ध कराये जाने वाले कार्यो को पुरी तन्मयता से करें ताकि जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने लक्ष्यों एवं उदेश्यों जो अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचने की बात करती है उसमें आपके प्रयास से सफलता प्राप्त कर सके तथा समाज एवं लोग के बीच अपनी निःशुल्क विधिक सेवाओं में विश्वास का संचार हो सके तथा उन्हें विधिक सेवाओं हेतु पहली पसन्द विधिक सेवा प्राधिकार बने।







