मगध हेडलाइंस: पटना : बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री,प्रधान सचिव (शिक्षा विभाग), निदेशक प्राथमिक शिक्षा सहित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव को मांग पत्र सौंपते हुए यथाशीघ्र समस्या के समाधान हेतु गुहार लगाई है। बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता-मशकूर आलम ने अप्रशिक्षित शिक्षकों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आगे आकर उनके समस्या के निराकरण के लिए मांग पत्र सौंपते हुए यथाशीघ्र अप्रशिक्षित शिक्षक का वेतन भुगतान चालू करते हुए उनकी पूरक परीक्षा लेने के लिए शिक्षा मंत्री,प्रधान सचिव(शिक्षा विभाग),निदेशक प्राथमिक शिक्षा सहित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव से गुहार लगाई है। प्रदेश प्रवक्ता-मो. मशकूर आलम ने कहा है कि जबतक अप्रशिक्षित शिक्षकों के समस्या का समाधान नही हो जाता तबतक मै चैन से नही बैठूंगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार अप्रशिक्षित शिक्षक का शोषण एवम उनका वेतन भुगतान बाधित कर उनको तिल तिल मरने को विवश किया जा रहा है जो कही से भी न्यायोचित नही है। श्री ठाकुर ने कहा कि अगर यथाशीघ्र अप्रशिक्षित शिक्षक का वेतन भुगतान चालू करते हुए उनके सभी बकाया भुगतान नही किया जाता है और पूरक परीक्षा नही ली जाती है तो संघ बाध्य होकर एक बड़े आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार एवम शिक्षा विभाग की होगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
घर के दरवाजे से हुई दो बाइक चोरीJuly 11, 2022
-
देसी-विदेशी शराब व स्प्रीट के साथ छह गिरफ्तारDecember 12, 2021
-
अज्ञात मृतक की हुई पहचान, ट्रेन हादसे का युवक हुआ था शिकारApril 24, 2022
-
3 पंचायतों का कराया गया शपथ ग्रहण, कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्थाDecember 28, 2021






