धान अधिप्राप्ति कार्य पूर्ण, 2 लाख 40 हज़ार मीट्रिक टन हुई खरीद
तीन साल से कॉपरेटिव अध्यक्ष पर हैं अब तक कहीं कोई गड़बड़ी : संतोष
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सहकारिता विभाग औरंगाबाद ने इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। जानकारी देते हुए कॉपरेटिव अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि धान अधिप्राप्ति का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। अधिप्राप्ति कार्य पूर्ण होने के साथ ही किसानों के भुगतान पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है जिन किसानों को अभी तक भुगतान प्राप्त नहीं हो पाया है उन्हें जल्द ही भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री सिंह नेकहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ज़िले में लक्ष्य के मुताबिक 100 प्रतिशत की खरिदारी की जा चुकी है। सिमित संसाधन में हमलोगों ने अधिप्राप्ति में ऐतिहासिक लक्ष्य प्राप्त की है। पिछले तीन साल से कॉपरेटिव अध्यक्ष पर है। लेकीन अब तक कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और आगे भी किसानों की हित के लिए खड़े रहेगें। जहां तक शिकायत की सवाल हैं तो इसका प्रमुख कारण यह भी हैं कि समय के साथ लोगों में जागरूकता बढ़ी हैं और जिलें में उत्पाद के अनुरूप अधिप्राप्ति का लक्ष्य ना होना भी है। आज जहां जिलें का उत्पादन लगभग 10 मिट्रिक टन के आस-पास हैं वहां लक्ष्य मात्र 2 लाख 40 मिट्रिक टन है, ऐसे मे अधिप्राप्ति में समस्या स्वाभाविक है। हमलोगों को सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जो लक्ष्य मिला उसे शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है, फिर भी जहां तक आरोप की सवाल है तो उसकी जांच की जाएंगी।