
मगध हेडलाइंस : देव (औरंगाबाद) प्रखंड स्थित सहदेव चौधरी पुस्तकालय के प्रांगण में जनेश्वर विकास केंद्र प्रखंड इकाई देव के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी विश्वनाथ राय ने की। बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श किया एवं देव महोत्सव 2022 नियत तिथि पर मनाने का निर्णय लिया। महोत्सव की निरंतरता को बरकरार रखने के लिए एवं कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन में महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए राजकीय जनता उच्च विद्यालय के हाल लेने के लिए संपर्क करने का निर्णय लिया गया। इसकी जिम्मेवारी रामाश्रय पांडेय एवं जसवंत कुमार सिंह को दी गई। अन्य कार्यक्रम के तहत देव के ऐतिहासिक गरिमा एवं धार्मिक महिमा पर विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु रामाश्रय पांडेय, निर्मल प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, महेंद्र यादव, जसवंत कुमार सिंह को जिम्मेवारी दी गई जिसका, प्रतिवेदन 30 जनवरी के बैठक में प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह, संध्या देवी, मीना देवी, किरण देवी, जनेश्वर यादव, दिलीप सिंह, सुनील कुमार, निर्मल कुमार, डॉ महेंद्र यादव, अनिल सिंह, जसवंत कुमार, बलिराम सिंह, इकबाल अहमद सहित अन्य मौजूद रहें।