डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो (दाउदनगर दक्षिणी) से प्रत्याशी एवं निवर्तमान जिला पार्षद शीला देवी ने क्षेत्र के कई पंचायतों के कई गांवों का भ्रमण करते हुये सहयोग करने की अपील की और आशीर्वाद देने का अपील की। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराने का हर संभव प्रयास किया है। उनके पति तरारी के पूर्व मुखिया स्व. विजय सिंह यादव ने अपना पूरा जीवन समाज के लिये समर्पित कर दिया था। उनके पद चिन्हों पर चलते हुये वे समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। आम जनता के सुख दुख में हमेशा सहभागी रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आम जनता का भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि आम जनता उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है और एक बार फिर से उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करेगी। जनता ने अवसर प्रदान किया तो क्षेत्र को विकास के शिखर पर ले जाना उनका संकल्प है।