क्राइम

नक्सली नेता के ठिकानों पर एनआईए की रेड

NIA raid on Naxalite leader's hideouts

              – सुखेंद्र कुमार
औरंगाबाद। इन दिनों एनआईए (NIA) की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में बिहार के औरंगाबाद ज़िले के गोह प्रखंड अंतर्गत पांच दिनों के अंतराल में दूसरी बार छापेमारी की है। यह छापेमारी बुधवार को मोथा-रामडीह गांव में की है।
एनआइए की टीम ने जयराम शर्मा के भाई रामाश्रय शर्मा के घर पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि रामाश्रय शर्मा के बहनोई प्रदुम्न शर्मा जहानाबाद के घोंषी के निवासी है, जो वह एक शीर्षस्थ नक्सली नेता है और जेल में बंद है।
इधर आरोप है कि प्रदुम्न शर्मा ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध संपति बना रखी है जिसको लेकर आज एनआईए की टीम ने उनके साले के घर पर छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल एनआईए की छापेमारी जारी है, हालांकि एनआईए की हवाले से अब तक कोई जानकारी नही मिली है।
अपको बता दें कि हाल ही में 2 सितंबर को एनआइए की टीम ने गोह के ही महेश परासी गांव में चर्चित माओवादी नेता विजय आर्य की जिला पार्षद पुत्री शोभा कुमारी के घर पर छापेमारी की थी। इसके अलावा उस दिन एनआईए ने विजय आर्य के पटना स्थित एजी कॉलोनी आवास, गया जिले के करमा स्थित पुत्र के आवास एवं उनके सहयोगी अनील यादव के घर रफीगंज थाना अंतर्गत चंदौल गांव में छापेमारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer