
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में जम्होर पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधियों मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचों का शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण के पश्चात उप मुखिया का चुनाव किया गया जिसमें उप मुखिया के रूप में गोपाल प्रसाद ने जीत दर्ज की। जबकि उप सरपंच के लिए सतीश वर्मा ने जीत सुनिश्चित की। शपथ ग्रहण के मौके पर मुखिया अलावती देवी ने बताया कि जम्होर पंचायत के लिए हम समग्र रूप से विकास करूंगी। साथ ही साथ जम्होर पंचायत में विकास की नदियां बहाऊंगी। शपथ ग्रहण के मौके जम्होर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह सभी वार्ड सदस्य सभी पंच उप मुखिया उपसरपंच समाजसेवी राणा सुनील सिंह ,सुजीत कुमार सिंह, गणेश राम, पवन कुमार सिंह, सुजीत कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।






