मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह मामला नवीनगर प्रखंड के अंकोरहा रेलवे फाटक के समीप की हैं। जहां दो नंबर गेट के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए जिसमें दो की मौत हो गई। मृतकों में झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव निवासी गिरवर चौबे के 42 वर्षीय पुत्र मुकेश चौबे एवं एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के रेड़ीया गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोरख कुमार सिंह शामिल है। वहीं घायल की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी सुरेश सिंह के 55 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरख एवं विजेंद्र अंकोरहा के समीप पेट्रोल पंप पर जॉब करते थे। जबकि मुकेश एनटीपीसी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। शनिवार की देर शाम तीनों ड्यूटी कर एक ही बाइक से सब्जी खरीदने के लिए अंकोरहा बाजार गए हुए थे। वापस लौटने के क्रम में अंकोरहा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो पर तीनों सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें मौके पर मुकेश एवं गोरख की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिनके द्वारा घटना की जानकारी उनके परिजनों एवं पुलिस को दी गई। इसके उपरांत तीनों को सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गोरख एवं मुकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि विजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि यह घटना उस जगह कैसे घटित हुईं, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
केक काटकर मनाया गया माई एडमिशन लीड की स्थापना दिवसJuly 3, 2023