
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। धोखे से गबन कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। मामले में तीन जालसाजों को पुलिस ने धर दबोचा गया है। पकड़े गए जालसाजों की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी नसीम अहमद के पुत्र साहिल वारसी एवं फर्रुखाबाद निवासी बाबू खान के पुत्र नन्नू खां व बांके खान के पुत्र जमील के रूप में की गई है। घटना को लेकर नगर थाना क्षेत्र के बराटपुर मुहल्ला निवासी अंशु कुमारी ने चार अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि धोखे से इन जालसाजों ने उसके 38000 रूपये गबन कर लिया हैं। इसके बाद कांड की सफल उद्भेदन को लेकर परीक्षमान पुलिस उपाधीक्षक रेणु कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये गया जिला अन्तर्गत डेल्हा से सभी जालसाजों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान ठगी किये गये 38,000 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त इक्को गाड़ी, दो मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद किया गया। इसके उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कांड के सफल उद्भेदन में थानाध्यक्ष समेत अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे।