
मगध हेडलाइंस। साढ़े सात लाख रूपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का ज़िला पार्षद शंकर यादव ने लोकार्पण किया और आम जन को उक्त सड़क समर्पित किया। ज़िला पार्षद श्री यादव ने यह लोकार्पण गुरुवार को मदनपुर प्रखंड के पिपरौरा पंचायत के चंदौली में किया गया। यह सड़क उस गांव के देवी मंदिर से युगल पासवान के घर होते हुए मरछू राम के घर तक निर्माण कार्य करवाया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। यह सड़क बन जानें से दलित और महा दलित परिवारों को सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि अष्टम योजना की राशि से पीसीसी सड़क का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। गांव में अच्छी सड़क हो, ताकि ग्रामिणों का आवागमन सुलभ हो। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। इस अवसर शंभू कुमार यादव समेत कई अन्य मौजूद रहे।






