क्राइम

जमीन विवाद को ले दो भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, गोलीबारी में एक भाई जख्मी, आरोपित गिरफ्तार 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मंगलवार की देर शाम दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी जिसमें चाचा गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गए। आनन-फानन में चाचा को सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह अस्पताल में इलाजरत है। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही हैं। मामला एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव की हैं। इस दौरान ज़ख्मी व्यक्ति की पहचान उस गांव निवासी 52 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रुप में की गई हैं। जानकारी के अनुसार अंकोरहा में तड़का की जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था । इसी क्रम में मंगलवार की शाम भतिजे ने चाचा को गोली मारकर ज़ख्मी कर दिया गया। मामले में जख्मी सुरेंद्र सिंह के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसमें रोहतास ज़िले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र  के धावां गांव निवासी ज़ख्मी के भाई हरेंद्र सिंह, भतीजा प्रभाकर सिह उर्फ लड्डू सिंह एवं लंकेश सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छान-बीन की जा रही हैं। मामले में मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि दो भाईयों के बीच करीब 18 कठ्ठा तड़का की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें आरोपित पक्ष जख्मी को जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहता है जिसमें घटना कारित किया गया।इस गोलीबारी में जख्मी व्यक्ति की हालात सामान्य बताई जा रही है। फिलहाल वह इलजरात हैं। उनके फर्द बयान के आधार पर सगे भाई सहित दो भतीजों को नामजद आरोपित बनाया गया है जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुऐ हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार आरोपित पक्ष जख्मी को तड़का की जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहता है जिसमें घटना कारित किया गया। इस मौके पर एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष सिमरन राज मौजूद रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer