
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनावी मैदान में आने के इच्छुक वकील अपनी-अपनी जीत को लेकर समीकरण भी बैठाने लगे हैं। चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है तो दिन भर बार परिसर में चुनावों की चर्चा सुनाई देने लगी है। इधर धीरे-धीरे अधिवक्ता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में गोलबंद होने लगे हैं। पिछले कुछ सालों से जिला बार एसोसिएशन का चुनाव काफी हाई प्रोफाइल हो गया है। वरीय अधिवक्ता जगनारायण सिंह भी अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में हैं, मंगलवार को उन्होंने महासचिव पद से नमांकन करवाया है और अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की हैं। साथ ही जीत का दावा करते हुऐ कहा कि अधिवक्ताओं का अपेक्षित सहयोग मिला तो सदैव उनके हित में खड़ा रहूंगा।






