डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर – गोह-गया रोड में बाजार समिति के पास स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गयी। छापेमारी टीम में दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली, सब इंस्पेक्टर राज मोहन सिंह, पीएसआई सिमरन राज के नेतृत्व में काफी संख्या में महिला पुलिस और पुलिस बल शामिल रहे। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में सात युवकों और आठ युवतियों को पकड़ा गया है। सभी को पकड़ कर थाना लाया गया है। पकड़े गये युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इस गुप्त सूचना पर रविवार की दोपहर छापेमारी की गयी तो इस सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जिस होटल में छापेमारी की गयी, वह बसपा के एक नेता की बताई जाती है. फिलहाल बसपा नेता की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि होटल मालिक व प्रबंधक समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। होटल मालिक और प्रबंधक की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।