
– महताब अंसारी
कोंच (गया) थाने की पुलिस ने एक वार्ड सदस्या को सरकारी राशि गमन करने के मामले में गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कोंच थाने के कांड संख्या 11/21 में चौदह महीना पहले पंचायत सचिव शकील अहमद के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल सात निश्चय योजना में दस लाख रुपए निकासी कर गमन करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उसे लेकर एस आई दिनेश सिंह पुलिस बलों के साथ वार्ड सदस्या तपेशरी देवी पति सुरेश पासवान को ग्राम चैनपुर , थाना कोंच से गिरफ्तार किया और कोविड 19 जांच करवाकर जेल भेज दिया गया।







