
मगध हेडलाइंस: सदर(औरंगाबाद) ईट भट्ठा पर काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार की शाम पानी भरे गड्ढे से शव बरामद किया गया है। यह मामला देव थाना अंतर्गत दोसमा गांव के समीप एक ईट भट्ठा की है। जहां वह मजदूर कार्य करता था। मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के कौना गांव निवासी अनिल भुईयां के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांण्डे ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है। फ़िलहाल उसकी मौत कैसे हुई यह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी।







