
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। भूमि विवाद में बेटे ने पिता की हत्या कर दी थी जिसमें आज कासमा पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के अरथुआ चट्टी निवासी योगिन्द्र नोनिया उर्फ योगेन्द्र नोनिया के रूप में की गई हैं। दरअसल, घटना बीते 9 मई की हैं। अरथुआ चट्टी निवासी अर्जुन नोनिया नींद में सोए हुए थे , इसी क्रम में रात को लकड़ी से मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। घटना को लेकर उपेन्द्र नोनिया ने 10 मई को कासमा थाना में मामला दर्ज करवाया था । उसने बताया कि उसके बड़े भाई योगिन्द्र नोनिया उर्फ योगेन्द्र नोनिया ने अन्य लोगों के साथ मिलकर भूमि विवाद में पिता की हत्या कर दी। कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में चलंत विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, औरंगाबाद की टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल पर गिरे खून इत्यादि का सैंपल लिया गया। घटना में प्रयोग किये लकड़ी का फट्टा करीब 3-4 फीट का जब्त किया गया। घटना का सफल उद्भेदन हेतु डॉग स्कॉड टीम के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था।
जमीन बंटवारे को लेकर नाराज़ था आरोपी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में हत्यारोपी बेटे को थाना क्षेत्र के बलार मोड़ से आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया हैं। उसने बताया कि करीब एक साल से जमीन को लेकर पिता से विवाद चल रहा था। मृतक अर्जुन नोनिया का कहना था कि रोड के जमीन को अन्य दो पुत्रों को देंगे तथा अंदर का जमीन योगिन्द्र को देंगे। इस बात से योगिन्द्र नाराज था। पिता को रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु पुलिस उपाधिक्षक अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष इमरान आलम, एस आई चन्द्रभान्श कुमार, जिला तकनिकी शाखा, सिपाही मनीष कुमार, दिवाकर ठाकुर, विजय कुमार, गोबिंद सिंह कुशवाहा, रिंकु कुमारी शामिल थी।







