
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ज़िले में मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त के अलावा विभिन्न मामलों में फरार अपराधियों की धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर कार्रवाई की गई जिसमें कुल 22 अभियुक्तों को धर दबोचा गया हैं। यह कार्रवाई अलग-अलग मामलों में की गई जिसमें एससी-एसटी एक्ट मामले में दो, पुलिस पर हमला में एक, शराब कांड में 14 , वारंट मामले में चार, अफीम की खेती मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा देसी विदेशी शराब करीब 121 लीटर बरामद किया गया है। इसके बाद इन सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कार जेल भेज दिया।







