
मगध हेडलाइंस: ज़िला मुख्यालय (औरंगाबाद)। बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के जामा मस्जिद के समीप दो समुदायों के बीच एकता-अखंडता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया गया और लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं इस दौरान शहर में सद्भावना मार्च भी निकाला गया और लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान सल्लू खान ने कहा कि कोई भी धर्म किसी को आपस में बैर करना नहीं सिखलाती हैं। हमें वैसे उन्मादीयों से दूर रहने की जरूरत हैं जो समाज व मानवता के लिए खतरा है। वे हमेशा इंशानितत के विपरीत कार्य करते हैं। इस मौके पर मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान मो. गयासुद्दीन खान, मो. अकबर, मो. रईस मो. राशिद, मो. वारिस, मो. अजीम, शाहिद खान, सैफ अली खान, निजामुद्दीन खान, दानिश खान, टिक्का खान सहित कई अन्य मौजूद रहें।






