– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्रीगांव अंतर्गत ग्राम पकरी के अरमान हुसैन के पुत्र मो.अरसलान हुसैन (लक्क़ी) के पहले जन्मदिन के अवसर पर केक काटने के बाद गरीबों में कंबल और बच्चों में बिस्किट और चाकलेट का वितरण किया गया। वहीं, ग्राम ढिबरी के मेराज अंसारी जो दोनों आंखों से दिव्यांग हैं, उनके परिवार का पालन – पोषण बहुत मुश्किल से हो पाता है। उनको राशन के साथ कंबल देकर मदद किया गया। जन्मदिन के मौके पर अरमान हुसैन ने कहा कि फालतू खर्च करने से बेहतर है की गरीबों को मदद किया जाय। अगर ऐसे जन्मदिन मनाया जाए तो गरीबों को कुछ तो भला होगा। उनकी इस दरियादिली मिजाज से लाभुकों ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि समाज में ऐसे व्यक्तित्त्व की आवश्यकता है जिससे समाज का कल्याण हो सके।