औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कारा के समीप एक ट्रक चालक द्वारा युवक को धक्का मार देने से उसकी मौके पर ही मौत गयी। इस दुर्घटना के बाद आक्रोशीत ग्रामिणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया जिससे घंटों यातायत प्रभावित हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। उन्होंनेे मामले की जानकार देते हुए कहा कि मृतक की पहचान अतरौली रतनपुर गांव निवासी दिनानाथ यादन के पुत्र सनोज सिंह के रूप में की गयी है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
ट्रैक्टर चोरी मामले एक को भेजा गया जेलFebruary 11, 2022
-
टाटा सूमों से लदे 437.1 विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तारMarch 11, 2022
-
रफीगंज में होगा सीएससी का उद्घाटनFebruary 18, 2022