
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच नगर थाना की पुलिस को सफ़लता मिली हैं जिसमें एक घर से नगद रूपये व मोबाईल चोरी करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया युवक थाना क्षेत्र के ही अली नगर का रहने वाला मो. फहीम हैं। जानकारी के अनुसार युवक देर रात मो. अयूब अंसारी के घर चोरी की नियत से दाखिल हुआ जिसमें पहले उसने नगद रूपयों पर हाथ साफ किया। इसके बाद ज्यों ही मोबाईल फोन उठाया त्यों ही लाइट जलने से वह पकड़ा गया। इसके बाद गृह स्वामी ने शोर मचा कर आस-पास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाना ले गई जिससे आवश्यक पूछ-ताछ के उपरांत उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे जेल भेज दिया गया। उसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बाइक गस्ती टीम को लगाया गया है, ताकि चोरी की घटनाओं के साथ-साथ विभिन्न अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।