
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । सड़क की बदहाली से दो पहिया या चार पहिया वाहन तो दूर अब पैदल चलना भी मुश्किल है। मामला कुटुंबा माली रोड में दशवत बिगहा से माली तक की है। इस सड़क की पक्कीकरण 10 साल पहले हुआ था लेकिन बीते सालों में एक बार भी मरम्मत नहीं हुआ। सड़क में बने गड्ढों के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहे हैं। एक माह पूर्व किसान नेता वशिष्ठ प्रसाद सिंह बाइक दुर्घटना के शिकार हो गए थे जिनमें उनका पैर टूट गया था। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले पूर्व सांसद के द्वारा इस रोड का मरम्मत और चौड़ीकरण का काम किया गया था। वह कुटुम्बा से दशवत बिगहा गांव तक ही हुआ था। दशवत बिगहा से माली तक मरम्मत नहीं हो से आज सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। यह सड़क एक तरफ कुटुम्बा अम्बा हरिहरगंज नबीनगर को जोड़ता है तो दूसरी तरफ माली नबीनगर सिरिस जैसे – प्रमुख स्थानों को जोड़ता है। कुटुम्बा विधानसभा का यह एक प्रमुख सड़क होने के कारण सैकड़ों गांव के हजारों लोग इस सड़क से रोज गुजरते हैं। इस सड़क से स्कूल बसें भी प्रतिदिन बच्चों को लेकर आया जाया करती हैं, दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। चिरइयाँटांड निवासी राज कुमार सिंह बताया कि इस सड़क को मरम्मत करवाने की पहली जिम्मेदारी स्थानीय विधायक राजेश राम की थी लेकिन 10 साल लगातार विधायक रहने के बावजूद उन्होंने इसका आजतक रिपेयरिंग नहीं करवाया। लोग उम्मीद में थे कि चुनाव आने वाला है अब सड़क बन जाएगा। चुनाव भी आ गया और सड़क जैसा का तैसा ही रह गया। श्री सिंह ने विधायक राजेश राम को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि इस क्षेत्र के कई लोगों ने कई बार विधायक से इसे मरम्मत करवाने का आग्रह किया लेकिन विधायक जन सेवा छोड़ पटना में अपना विजनेश संभालने में लगे रहे । स्थानीय लोगों नें इस सड़क का गुस्सा पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्व सांसद पर उतारा था। इस बार विधायक पर उतारेगी। कठरी निवासी राजेंद्र समदर्शी ने बताया कि प्रत्याशी किसी दल का उम्मीदवार हो, अगर उनमें थोड़ी भी शर्म हया है तो उन्हें इस क्षेत्र में वोट मांगने नहीं आना चाहिए और जनता में भी अपने मूलभूत आवश्यकतावों को लेकर थोड़ी भी जागरूकता है तो इन नेताओं को एक भी वोट नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जितना विधायक दोषी हैं उतना ही जानता , क्योंकि इस जनता को विकास नहीं जात चाहिए।






