
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। घटना ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच – 139 पर अरंडा गांव के समीप की है। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी बिरजू राजवंशी की 22 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक मृतका का वर्ष 2021 में शादी हुई थी। उसका एक दो वर्षीय बेटा सुरज कुमार है। सोमवार को वह किसी कार्य से ससुराल मायका अरवल जिले के तेलपा जाने के लिए निकली थी और अरंडा मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी दाउदनगर की ओर से आ रही अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। इसमें महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं स्थानीय व परिजनों ने मुआवजे के लिए शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया। इधर सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं एसआई अविनाश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को काफी समझाने बुझाने के बाद मुआवजा देने के आश्वासन पर शांत करवाया। इसके बाद आवागम सामान्य हुआ। घटना को लेकर स्थानीय सुजीत कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन काफी गरीब हैं। उसका पति बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करता हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब मृतका के आश्रितों को मुआवजा उपलब्ध करवाने की मांग की हैं।