
मगध हेडलाइंस: खड़ी ट्रक में अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी जिसमें सह चालक की मौत हो गई। जबकि 16 लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई थी। जिसके चलते अनियंत्रित बस की ट्रक से टक्कर हो गई। घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच – 19 पर सुग्गी पेट्रोल पंप के समीप की है , जहां एक होटल पर पूर्व से खड़ी एक ट्रक में पिछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज़ के बाद घायलों को चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। इस घटना में मृतक सह चालक की पहचान इलाहाबाद सैयदा बाद बजहारा मिश्रणपुर निवासी रंगलाल कुमार के 31 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रुप में की गई है। वहीं घायलों में उतर प्रदेश के देवरिया जिले समीर धनिया निवासी मनोज कुमार, बढ़ई के रहने वाले संतोष कुमार व शैलेश कुमार हैं। प्रयाग राज निवासी दिवाकर पाण्डेय, रायबरेली निवासी आकाश चौधरी, कानपुर निवासी सिद्धार्थ तिवारी, पोईवां डिहरी निवासी जीतेन्द्र यादव की पत्नी देवकी देवी, तेंदुई बालुगंज निवासी उमेश कुमार की पत्नी पूजा कुमारी, बारुण थाना क्षेत्र के जानपुर निवासी दिलीप कुमार की पत्नी आरती कुमारी, गायत्री देवी व संगीता देवी, बनारस – इलाहाबाद निवासी अंबुज तिवारी एवं उनकी पत्नी पल्लवी पाण्डेय, प्रमोद कुमार, औरंगाबाद निवासी परितोष कुमार, रेणु देवी, सुरेश कुमार, विकाश कुमार आदि शामिल थे।घायलों में दिवाकर पाण्डेय एवं आकाश सौरी ने बताया कि छठ पूजा को लेकर रांची से प्रयागराज जाने वाली बस से निकले थे। इस दौरान उस जगह यह हादसा हो गई। इधर घटना की सूचना पर मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ एसआई सुरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, पप्पू कुमार पासवान सहित गश्ती दल में शामिल पुलिस बल पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में सह चालक की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।