
मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट व गाली गलौज करने वाले एक व्यक्ति को ओबरा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि ओबरा बाजार निवासी देवेन्द्र कुमार (40 वर्ष) की पत्नी ने सूचना दी की उसके पति द्वारा शराब पीकर अक्सर मारपीट एवं हंगामा किया जाता हैं जिसके आरोप में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसके स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टी की गई। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।






