विविध

नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जाएगा वज्रपात और ठनका के प्रति जागरूक

नुक्कड़ नाटक की टीम को डीएम ने की रवाना

औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा वज्रपात और ठनका से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक की टीम को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिला ठनका और बज्रपात दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है। इसकी घातकता से बचने के लिए जिले में जन जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं, ताकि इसे कम किया जा सके। साथ ही लोगों से अपील है कि मौसम खराब हो तो घर से बाहर न निकले। समूह में न रहे, और लोगों को दूरी बनाने के लिए कहें। यदि आप खुली जगह या खेतों में है तो अपने शरीर को उकडू कर एड़ियो को सटा कान बंद कर बैठ जाएं। इस अवसर पर आपदा प्रभारी डॉ फतेह फैयाज, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार एवं आपदा सलाहकार मणिकांत व अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

One Comment

  1. My brother suggested I might like this website.
    He was once totally right. This publish actually made my day.
    You cann’t believe just how much time I had spent for this info!
    Thank you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer