
मगध हेडलाइंस : सदर(औरंगाबाद) रेलवे की एनटीपीसी प्रतियोगी परीक्षा में कथित तौर पर धांधली के बाद लगातार पिछले कुछ दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में छात्रों का उग्र आंदोलन जारी हैं। इसी सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर औरंगाबाद जिले के अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रयाप्त इंतजाम किया गया। ताकि आंदोलित छात्रों की गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सकें। साथ ही ट्रेनों को बाधित होने एवं रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचाया जा सके। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए, महागठबंधन दलों के द्वारा बिहार बंद की घोषणा के बाद एवं रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान ना पहुंचे जिसको लेकर अनुग्रह नारायण रोड स्थित सुरक्षा व्यवस्था का प्रयाप्त इंतजाम किया गया। ताकि किसी प्रकार का कोई उपद्रव न मचे और न ही किसी ट्रेन को रोका जाए। हालांकि इसी दौरान उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की है।







