औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर ज़िला ईकाई औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल ने दुःख जाहिर किया है। नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी की माता हीराबेन मोदी ने अपना 100 वर्षों का कर्मयोगी व तपस्वी जीवन भगवान के चरणों में समर्पित कर दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। वहीं इस दुःख की घड़ी में पीएम को साहस व धैर्य प्रदान करें।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, ज़िला पार्षद शंकर यादव, अनिल यादव, शशि भूषण शर्मा, प्रदेश सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, इंदल कुमार, अमरेंद्र कुशवाहा, यूसुफ आजाद अंसारी, शहजादा शाही, संजय यादव डॉ. संजय यादव, उर्मिला सिंह, उषा रंजन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मंजू यादव, भयंकर कुमार चंद्रवंशी, राजीव कुमार सिंह, विकास कुमार, सुशील कुमार समेत अन्य शामिल हैं।