औरंगाबाद। चारा देने गए एक युवक को गाय ने सींग लगा, उठाकर पटक दी जिससे युवक के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चाटे आई है। इस घटना के बाद आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल औरंगाबाद भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत देखते हुए अन्य जगह रेफर कर दिया गया।
दरअसल यह मामला ओबरा थाना अंतर्गत ऊब गांव की हैं। जहां मंगलवार की शाम चारा डालते समय गाय ने सींग से मारकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दी। घायल युवक की पहचान ईश्वर चंद्र भगत के 45 वर्षीय पुत्र सुनील पाल के रूप में की गई है जिसकी हालत अत्यंत चिंताजनक बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम हल्की बारिश गिर रही थी। इस दौरान घर के बाहर खुट्टे से बंधी गाय को चारा देने सुनील पाल गये हुये थे तभी मक्खियों से परेशान गाय ने सुनील पाल को सींग से उठाकर पटक दी जिसमें उनके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई।
इधर सदर अस्पताल औरंगाबाद के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए अन्य जगह रेफर कर दिया हैं। चिकित्सकों ने बताया कि बारिश की मौसम में जानवरों से सावधानी बरतने की जरूरत है।













