– महताब अंसारी
कोंच (गया) प्रखंड के तिनेरी पंचायत अंतर्गत ग्राम तिनेरी, करमाइन, मडूका, कस्तूरीखाप, खटनही, अंगरा आदि गाँव में जाकर इंदिरा आवास योजना का जांच मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने की है जिसमें लेने वाले लाभुकों को और अयोग्य लाभुकों को जांच पड़ताल किया गया। जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि अयोग्य लोगों को सूची से नाम हटाया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 200 आवास का जांच किया गया है। जिसमें योग्य लोगों की संख्या 65 के आसपास रहीं। मौके पर बीडीओ के साथ इंदिरा आवास सहायक, अकॉउंटेड आदि शामिल रहे।